हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में नन्हे मुन्नों ने मनाई ग्रेजुएशन सेरेमनी

Haldwani News: ग्रीनवुड्स ग्लोबल विद्यालय में प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा तथा प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर पूजा भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बच्चों ने मंच पर आत्मविश्वास के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। संगीत और नृत्य में उनकी प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मासूम अंदाज और कलात्मक प्रदर्शन से उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया। प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस उम्र में बच्चों का आत्मविश्वास और उत्साह सराहनीय है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के विकास में उनके योगदान के लिए बधाई दी।

अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोड़ा ने भी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रारंभिक वर्ष बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण की नींव रखते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी बच्चों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया।
समारोह में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों को प्रमाणपत्र देकर किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। ग्रीनवूड्स ग्लोबल विद्यालय का यह आयोजन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।