लालकुआं: महिला अस्पताल मेरी पहली प्राथमिकता, महिलाओं के सम्मान में लड़ रही हूं चुनाव: संध्या…

खबर शेयर करें

LALKUAN NEWS: लालकुआं विधानसभा सीट पर मुकाबला कांटे का होता जा रहा है, एक ओर पूर्व सीएम हरीश रावत है तो दूसरी ओर भाजपा से मोहन बिष्ट और निर्दलीय पवन चौहान मैदान में डटे हुए है। वही इस सीट पर एकमात्र महिला निर्दलीय प्रत्याशी ने पूरा समीकरण बिगाड़ दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी लगातार जनसंपर्क कर रही है। आज संध्या डालाकोटी ने बिंदुखता क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ गांधीनगर, शिवपुरी, श्रीलंका टापू, शीशम, भुजिया, टूटी पुलिया क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंची। जहां उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल उनकी नहीं है बल्कि महिलाओं के सम्मान में शुरू हुई है। जिसमें आप लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लंबे समय लालकुआं विधानसभा में विकास के कार्य अवरूद्ध है। भाजपा-कांग्रेस अभी तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर पायी है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या मातृशक्ति के लिए है जिन्हें छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए भी लालकुआं से हल्द्वानी जाना पड़ता है। वह महिलाओं के लिए एक महिला अस्पताल और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण करवाएंगे, जिससे महिलाओं को रोजगार मिल सकें। संध्या डालाकोटी ने कहा कि हम चुनाव मैदान में किसी के विरोध में नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए उतरे है। मुझे विश्वास है कि यह मौका आप 14 फरवरी को मेरे पक्ष में मतदान कर मुझे देंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।