लालकुआं: शर्मसार हुई मानवता, यहां सुबह-सुबह जंगल में मिला अविकसित भ्रूण

Pahad Prabhat News Lalkoun: लालकुआं क्षेत्र में गुरुवार सुबह वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर के समीप जंगल से एक अविकसित भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी अविवाहित मां ने इसे जन्म देकर लोकलाज के भय से कपड़ें में लपेट की जंगल में फेंक दिया।
जैसे ही सुबह जैसे ही लोग उठे तो बस्ती से करीब 100 मीटर दूर नवजात का शव एक कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात अविकसित शिशु का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक समीप जंगल में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर जंगल में फेका गया था। शव को कब्जे मेें लेकर पुलिस ने जांंच शुरू कर दी है। जिससे पता चल सकेगा कि शव किस का है और कहां से आया हैं। फिलहाल क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हेै।