लालकुआं: नैनीताल दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी बैठक में कर्मचारियों के हित में बड़े फैसले

खबर शेयर करें

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में प्रबंध कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्था और कर्मचारियों के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुए।

बैठक में अति कुशल श्रेणी के कामगार का मानदेय ₹15,500 से बढ़ाकर ₹25,000, कुशल श्रेणी का ₹14,000 से ₹23,000, अर्ध कुशल श्रेणी का ₹13,000 से ₹22,000 और अकुशल श्रेणी का ₹12,000 से बढ़ाकर ₹21,500 कर दिया गया। सभी कर्मचारियों को दीपावली से पहले दो जोड़ी वर्दी और जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही स्कूटी व मोटरसाइकिल हेतु कामगारों को अब ₹1,00,000 तक का फंड मिलेगा।

भवन ऋण को ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने को मंजूरी दी गई, वहीं नियमित कर्मचारियों की पदोन्नति, डीए और सातवें वेतन आयोग का एरियर जारी करने का भी निर्णय लिया गया। आगामी वार्षिक अधिवेशन के लिए एक हजार क्षमता वाले हॉल का निर्माण करने की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाई गाँधी व शास्त्री की जयंती

संघ ने दुग्ध उत्पादन को 1.10 लाख लीटर से बढ़ाकर 1.50 लाख लीटर करने और विपणन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक में 10 करोड़ की साइलेज परियोजना और 11 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने पर प्रदेश सरकार, दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार जताया गया।

कर्मचारियों के EPF के 35 लाख रुपये गबन मामले में सिद्दी इंटरप्राइजेज के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने और फर्म पर बकाया ₹1.02 करोड़ GST की वसूली करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बिंदुखत्ता स्थित हरीश पवार स्कूल की फुटबॉल टीम को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ₹35,000 का चेक प्रदान किया गया। वार्षिक अधिवेशन की तिथि 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच तय की गई। इस अवसर पर प्रबंध कमेटी सदस्य किशन सिंह बिष्ट, हेमा देवी, दीपा रैकवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, दीपा बिष्ट, गोविन्द मेहता, पुष्पा देवी, खष्टी देवी, आनंद नेगी सहित सामान्य प्रबंधक डॉ. पी.एस. नागपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।