लालकुआं:मक्खन-घी-पनीर सस्ते, उपभोक्ता खुश, आँचल दुग्ध संघ का बड़ा फैसला

खबर शेयर करें

लालकुआं। महंगाई के इस दौर में आमजन की जेब पर बोझ कम करने के उद्देश्य से नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने दुग्ध उत्पादों के दामों में कटौती की है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपभोक्ता हित संदेश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन व प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 22 सितम्बर से जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से उपभोक्ताओं को “दोहरी राहत” मिलेगी।

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि महंगाई के समय में उपभोक्ताओं की मदद करना ही इस कदम का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हमेशा उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया है और इसी कड़ी में मंत्री सोरभ बहुगुणा ने संघ को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ। वही सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा ने दिशानिर्देशन पर प्रस्ताव को लागू कर दिया ।

आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी, पनीर और चीज़ के दामों में महत्वपूर्ण कमी की है। नई दरों के अनुसार:

मक्खन 15 ग्राम टिक्की: ₹15 से घटकर ₹10
100 ग्राम मक्खन: ₹58 से घटकर ₹55
500 ग्राम मक्खन: ₹285 से घटकर ₹275
1000 मि.ली. आँचल घी: ₹630 से घटकर ₹610
500 मि.ली. आँचल घी: ₹320 से घटकर ₹310
चीज़ और पनीर: 3 से 70 रुपये तक की कटौती

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- 30 दिन अंदर चुनाव में हुए खर्चों की डिटेल दे जिला पंचायत, बीडीसी और ग्राम प्रधान

इस बदलाव से उपभोक्ताओं को घरेलू आवश्यकताओं के उत्पाद आसानी से सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे और घर-घर में इनकी खपत बढ़ेगी।दुग्ध विकास मंत्री सोरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य न केवल उपभोक्ताओं को राहत देना है बल्कि दुग्ध उत्पादों की खपत को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने बताया कि आँचल दुग्ध संघ की पहल अनुकरणीय है और अन्य सहकारी संस्थाओं के लिए भी यह प्रेरणा बनेगी।उपभोक्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आँचल उत्पाद पहले से ही अपनी गुणवत्ता और शुद्धता के लिए प्रसिद्ध हैं और अब दाम कम होने से ये आमजन की पहुंच में और आसानी से आएंगे। लालकुआं की एक गृहिणी ने कहा कि मक्खन और घी हर घर में रोजमर्रा की जरूरत हैं, और अब जब ये कम दामों पर उपलब्ध होंगे तो परिवार का बजट संभालना आसान होगा।दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया किआँचल दुग्ध संघ भविष्य में भी उपभोक्ता हित में समय-समय पर ऐसे कदम उठाता रहेगा। जिससे दुग्ध समितियों को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शिक्षकों की जायज़ मांगों का समर्थन करूंगा : सुमित हृदयेश

नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा लिया गया यह निर्णय उपभोक्ताओं के लिए राहत का संदेश है। प्रधानमंत्री मोदी के उपभोक्ता हित के आह्वान और मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशन में संघ ने आमजन की मदद की है। इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादों की खपत और बिक्री में भी वृद्धि संभव है।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।