लापरवाही: पुलिस हालचाल जानने पहुँची घर, होम आइसोलेशन में रखा युवक घूमने निकला हल्द्वानी बाजार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: कोरोना के ख़ौफ से लोग घरों में दुबके है। वहीं कोरोना पॉजिटिव लगातार अस्पतालों में भर्ती हो रहे है। ऐसे में कई लोग अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहे है। उन्हें न खुद की चिंता है न दूसरों की। होम आइसोलेशन में रखे लोगों को 14 दिनों तक घर से बाहर जाने के लिए मना किया गया है। जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इसके बाद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है। अब हल्द्वानी में तो गजब ही हो गया। जब पुलिस निरीक्षण को मरीज के घर पहुची तो मरीज घर से गायब मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने सभी चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में जाकर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के निरीक्षण का आदेश दिया है। ऐसे में सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में मरीजों का हालचाल जाना। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि आवास विकास निवासी अनूप सिंह नेगी नौ मई से घर पर क्वारंटाइन किए गए हैं। जब पुलिस निरीक्षण को घर पहुंची तो वह घर से गायब था। पूछताछ करने पर घर वालों ने बताया कि वह गाड़ी लेकर वर्कशॉप गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

यह सुनकर पुलिस दंग रह गई। कोरोना गाइडलाइन के तहत होम आइसोलेट किए गए अनूप सिंह नेगी बिना अनुमति के जांच के घर से बाहर निकले हैं। ऐसे संक्रमण फैलने की पूरी संभावना बनी हुई है। वर्तमान में लागू धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी अपराध कारित किया गया है। कोतवाली पुलिस आरोपित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।