हल्द्वानी: DPS में उत्साहपूर्वक मनाया किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह

Haldwani News: दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के जूनियर और सीनियर शाखा ने “बचपन के रंग, नन्हे कदमों के संग” थीम के तहत किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात नन्हे डिप्साइट्स ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में समां बांध दिया और उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

इस खास मौके पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार द्विवेदी प्रधानाचार्य, जी.एच.एस.एस. देवलचौड़, भूमेश अग्रवाल अध्यक्ष, हिमालय एजुकेशन सोसाइटी और रंजना शाही प्रधानाचार्या, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। भावनात्मक और उल्लासपूर्ण माहौल में यह समारोह स्मरणीय बन गया।