खबर देहरादून: अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने नाबार्ड की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें

Haldwani News: अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में नाबार्ड की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को नाबार्ड में अवशेष धनराशि हेतु प्रतिपूर्ति के बिलों को समयबद्धता से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य हेतु भारत सरकार द्वारा आरआईडीएफ के मानक आवंटन के तहत कुल ₹650 करोड़ की धनराशि निर्धारित की गई है।

वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों पर कार्ययोजना
अपर मुख्य सचिव ने वर्ष 2025-26 के लिए संचालित प्रोजेक्ट्स, संवितरण, ऋण लक्ष्यों की प्रगति की कार्ययोजना पर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों द्वारा डिस्बर्समेंट की प्रगति को शीघ्रता से पूरा करने पर जोर दिया।

Ad

समस्याओं के निस्तारण एवं कार्यों की समयबद्ध पूर्णता पर बल
उन्होंने सभी विभागों को वितरण एवं अदायगियों में आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर कार्यों को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रोजेक्ट्स की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए पीएम गति शक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल पर नियमित अपडेट करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः लो जी तहसील 50 और थाने से 100 मीटर की दूरी, अब यहां पुल के नट बोल्ट हुए चोरी

कृषि आधारित संरचनाओं के विकास के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने ऑफ-सीजन फलों एवं सब्जियों के अधिक उत्पादन वाले क्षेत्रों, जैसे चकराता और मोरी, में प्रारंभिक रूप से कलेक्शन सेंटर के संचालन की शुरुआत करने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में इन क्षेत्रों में मंडी स्थापना, स्टोरेज और रोपवे की संभावनाओं पर कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-चमोली में आबकारी अधिकारी लापता, पटवारी ने दी तहरीर

इस बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव दिलीप जावलकर, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव विनीत कुमार, डॉ. अहमद इकबाल, आनन्द श्रीवास्तव सहित नाबार्ड एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।