IND vs AUS: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, कंगारूओं को भेजा घर

खबर शेयर करें

india australia match: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के हीरो मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, विराट कोहली ने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और एक बार फिर सफलतापूर्वक रन चेज की कमान संभाली।

यह भी पढ़ें 👉  कविता: भीतर से ठंडी छाँव हैं पापा

14 साल बाद तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का नॉकआउट में विजय अभियान

भारतीय टीम ने 14 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और खिताब भी जीता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: "भाई बंधू रे" – बचपन की यादें ताजा करता कुमाऊनी गीत हुआ रिलीज, मोहनदा और गणेश भट्ट की कॉमेडी ने लगाया तड़का

ऐसा रहा मैच का रोमांच

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) ने टीम के लिए अहम पारियां खेलीं। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा (28) और शुभमन गिल (18) के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। कोहली ने श्रेयस अय्यर (45) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। अंत में केएल राहुल (42 नाबाद) और हार्दिक पंड्या (28) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  कविता: झड़ उठे पात- पात, खिल उठे गात- गात

लगातार तीसरी बार फाइनल में भारत

टीम इंडिया ने 2013 और 2017 के बाद अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाकर हैट्रिक पूरी की। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान या दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।