IND vs AUS: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, कंगारूओं को भेजा घर

india australia match: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के हीरो मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं, विराट कोहली ने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और एक बार फिर सफलतापूर्वक रन चेज की कमान संभाली।
14 साल बाद तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का नॉकआउट में विजय अभियान
भारतीय टीम ने 14 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और खिताब भी जीता था।
ऐसा रहा मैच का रोमांच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) ने टीम के लिए अहम पारियां खेलीं। मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा (28) और शुभमन गिल (18) के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। कोहली ने श्रेयस अय्यर (45) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। अंत में केएल राहुल (42 नाबाद) और हार्दिक पंड्या (28) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई।
लगातार तीसरी बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने 2013 और 2017 के बाद अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाकर हैट्रिक पूरी की। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान या दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है।









