उत्तराखंड:राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में बागेश्वर के कल्पेश ने किया क्वालिफाई

खबर शेयर करें

Bageshwar News: बागेश्वर के भतौडा गांव निवासी उत्तराखण्ड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय के 14 वर्षीय सुपुत्र कल्पेश उपाध्याय ने भोपाल में चल रही 23 वीं कुमार सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बार पुनः 600 में से 539 अंक प्राप्त कर क्वालिफाई किया लेकिन भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में चुने जाने के लिये कल्पेश को 600 में से 555 अंकों की जरूरत थी, 16 अंकों से कल्पेश इस बार भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में आने से चूक गये l

इससे पूर्व भी कल्पेश उपाध्याय अनेक राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक मैडल जीतकर अपने जनपद बागेश्वर और उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुके हैं l
2003 में कल्पेश ने शिमला में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 600 में से 350 अंक प्राप्त किये थे, 2024 में कल्पेश ने भोपाल में आयोजित 66 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 600 में से 443 अंक प्राप्त किये थे, 2024 में ही कल्पेश ने बिहार के नालंदा में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 600 में से 359 अंक प्राप्त किये थे, वर्ष 2024 में जी दिल्ली में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 600 में से 533 अंक प्राप्त किये थे, वर्ष 2025 के प्रारंभ में दिल्ली में आयोजित एक अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कल्पेश ने 600 में से 526 अंक प्राप्त किये थे और अभी भोपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में कल्पेश ने 600 में से 539 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता को क्वालिफाई किया लेकिन राष्ट्रीय शूटिंग टीम का सदस्य बनने का ट्रायल देने के लिये 600 में से 555 अंकों की जरूरत होती है और कल्पेश 16 अंक कम होने के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय शूटिंग टीम का ट्रायल नहीं दे सकेंगे l
सभी प्रतियोगिताओं में कल्पेश उपाध्याय का अभी तक का यह बेस्ट स्कोर रहा है l
मात्र 14 वर्ष की उम्र में कल्पेश उपाध्याय की लगातार उपलब्धियों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या सहित सभी खेल प्रेमियों ने कल्पेश की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि यदि कल्पेश ऐसे ही मेहनत करते रहे तो भविष्य में जरूर भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बनेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे l

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।