Uttarakhand Job: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

खबर शेयर करें

Govt Job News Uttarakhand: उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत प्रदेश में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी और इन सभी की तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने की बाबा बौखनाग की विधि-विधान से पूजा-अर्चना,

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती करने के सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। अल्मोड़ा जिले में 21 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। जबकि बागेश्वर में एक एएनएम और चमोली में 16 चंपावत में 22 एएनएम, देहरादून में 44 एएनएम और 4 स्टाफ नर्स, हरिद्वार में 24 स्टाफ नर्स, नैनीताल में 39 एएनएम और 14 स्टाफ नर्स, पौड़ी जिले में 80 एएनएमऔर 23 स्टाफ नर्स, पिथौरागढ़ में 54 एएनएम, रुद्रप्रयाग में 27 एएनएम और 5 स्टाफ नर्स, टिहरी जिले में 34 एएनएम और 2 स्टाफ नर्स, जबकि उधम सिंह नगर में 48 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स, उत्तरकाशी जिले में 14 एएनएम और 16 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। कुल मिलाकर प्रदेश के सभी जिलों में 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।