Govt Job: SBI में बंपर नौकरियां, 12 दिसंबर तक आखिरी मौका…

खबर शेयर करें

SBI CBO Notification 2023: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bharti) में भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि ये भर्तियां ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए हैं, जो भी ग्रेजुएशन पास हो और उसकी उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है. इसके तहत कुल 5 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं. आवेदन करने से पहले अभ्‍यर्थियों को SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई पूरी जानकारी देखनी चाहिए. इस पर इन भतियों का पूरा नोटिफिकेशन दिया गया है, जिसमें योग्‍यता आयुसीमा आवेदन की अंतिम तिथि दी गई है. वेबसाइट पर https://bank.sbi/web/careers/current-openings or https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर क्‍लिक करके आवेदन किया जा सकता है.

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सर्किल बेस ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल 5 हजार 280 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, इसके लिए अभ्‍यर्थी को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए या अगर किसी ने इंटीग्रेटेड डिग्री की हो वह भी इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकता है. इन भर्तियों की डिटेल एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देखी जा सकती है और इसी वेबसाइट के जरिये आवेदन भी किया जा सकता है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तक है.

एसबीआई के सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के पदों पर अप्‍लाई करने वाले अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयुसीमा में जो छूट मिलती है. वह इसमें भी मिलेगी. 12 दिसंबर तक अप्‍लाई करने के बाद अभ्‍यर्थियों को जनवरी तक कॉल लेटर जारी होगा. इसके बाद परीक्षा की डेट घोषित होगी.

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking: भारी बारिश का अलर्ट, मंगलवार को भी बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल

एसबीआई में सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के पदों पर चयन के लिए अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन टेस्‍ट देना होगा. इसके मेरिट के आधार पर इंटरव्‍यू की लिस्‍ट तैयार होगी. इंटरव्‍यू में सफल अभ्‍यर्थियों को चयनित माना जाएगा. एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेलेक्‍ट होने वालों को 36000 सैलरी मिलेगी.

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।