Govt Job: Indian Navy में 2,500 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
Indian Navy Government Jobs Notification 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी और अच्छी खबर है. इंडियन नेवी ने सेलर (Sailor AA और SSR) के 2,500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं । 12वीं पास आवेदक 5 अप्रैल तक भारतीय नेवी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च 2022 से शुरू होगी, इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 5 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता-इंडियन नेवी की भर्ती में शामिल होने के लिए उमीदवारों की डेट ऑफ बर्थ कि 01 अक्टूबर 2002 से 31 जुलाई 2005 के बीच होनी जरूरी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता मैथ और फिजिक्स के साथ 12वीं पास है। आर्टिफिसिर अप्रेंटिस पोस्ट के लिए 12वीं में 60% अंक स्कोर करना जरूरी है।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स को 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। आर्टिफिशर अप्रेंटिस पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 5200 रुपए का डीए हर महीने दिया जाएगा।