Govt Job 2023: SBI में 6,160 पदों पर निकली नौकरी, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

खबर शेयर करें

 sbi recruitment 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 1 सिंतबर से शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6,160 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर, 2023 है. भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आगे दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  News Live: स्व. मोहित अधिकारी मैमो. टूर्नामेंट, देहरादून ने हल्द्वानी को 7-1 से हराया

sbi recruitment 2023

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 1 सितंबर, 2023
आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 21 सितंबर, 2023
आवेदन विवरण संपादित करने की अंतिम तारीख- 21 सितंबर, 2023
अपना आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख- 6 अक्टूबर, 2023

sbi recruitment 2023

अप्रेंटिस की समय अवधि एक साल की होगी और उम्मीदवार एक वर्ष की अवधि के लिए प्रति माह 15,000 रुपये दिए जाएंगे.उम्मीदवार का सेलेक्शन अक्टूबर/नवंबर 2023 के महीने में आयोजित होने वाली ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा पर आधारित होगा.

यह भी पढ़ें 👉  News Live: सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 1 अगस्त 2023 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. पूरी जानकारी नोटिस में दी गई है. नोटिस का लिंक आगे हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 37 में पार्षद विद्या देवी ने लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 135 लोगों ने उठाया लाभ

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 300 रुपये का भुगतान करना होगा.एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।