Uttarakhand Govt Job: उत्तराखंड पुलिस में 1614 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Police Job: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है कि लंबे समय से बेरोजगार युवा जिस पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे थे अब वह आ गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 16 14 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें नागरिक पुलिस आरक्षी और फायरमैन पीएसी और आईआरबी के कुल 1521 पदों पर भर्ती शुरू की गई है। जबकि विभिन्न विभागों में सांख्यिकी वह संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है और 30 दिसंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक

आवेदन की आखिरी तारीख 12 फरवरी रखी गई है पुलिस और फायरमैन के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगी पुलिस के पदों पर योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है जबकि आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गई है। जबकि महिलाओं के लिए 18 से 26 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है।जिसमें सरकार द्वारा 1 वर्ष की छूट भी दी गई है शारीरिक माप जोक तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण और उसके बाद लिखित परीक्षा के साथ मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।