Govt Job: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे मिलेगी नौकरी…

खबर शेयर करें

Govt job news: UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Sarkari Naukri) किए जा रहे हैं. उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती की पूरी जानकारी आगे दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने पीईटी परीक्षा दी है. वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश औऱ की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द मिनट की होनी चाहिए. डोएक का सीसीसी सर्टिफिकेट या समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

पहले तो यूपी पीईटी परीक्षा 2021 के स्कोर के आधार पर जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2021 में शामिल हुए हों और जिन्हें स्कोर कार्ड मिला हो. बता दें इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी और नहीं इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।