Job News: UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, पढ़िए कब होगी IFS, NDA, CDS की परीक्षा…

खबर शेयर करें

UPSC Exam Calendar 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam Calendar 2023) ने साल 2023 के लिए परीक्षा के कैलेंडर को जारी कर दिया है। साल 2023 में होने वाली अलग अलग भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी के लिए उम्मीदवार इस कैलेंडर को देख सकते हैं। यह कैलेंडर अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। यूपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक 28 मई 2023 को आईएफएस (इंडियम फॉरेस्ट सर्विस) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2023 होगी। हालांकि आयोग की मानें तो परिस्थितियों के हिसाब से परीक्षा के समय और तारीख में बदलाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नुक्कड़ जनसभाओं के साथ गजराज ने बाजार में किया जनसंपर्क

सिविल सेवा मेन्स परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा जो कि 5 दिनों तक चलेगी। वहीं भारतीय वन सेवा की मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। वहीं इंजीनियरिंग सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी को होगा और संयुक्त भू वैज्ञानिक की मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 जून को किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

एनडीए एनए -I 2023 की परीक्षा और सीडीएस- I का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। वहीं दोनों परीक्षाओं का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। वहीं NDA II और CDS II का नोटिफिकेशन 17 मई 2023 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 6 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल 2023 को जारी होगा और 16 मई 2023 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।