Job News: असम राइफल्स में 1,484 पदों पर बंपर भर्ती, पढ़िए पूरी डिटेल…

Assam Rifles Recruitment 2022: : कार्यालय महानिदेशक असम राइफल्स, शिलांग ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन ग्रुप बी और सी में भर्ती के लिए रैली 1 सितंबर, 2022 से अस्थायी रूप से आयोजित होने वाली है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत राइफलमैन/राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए 1380 रिक्तियों और 104 रिक्तियों के खिलाफ पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1484 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन, राइफलवुमन जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल
1. ब्रिज एंड रोड – 17 पद
2. क्लर्क – 287 पद
3. रेडियो मैकेनिक – 72 पद
4. आर्मरर – 48 पद
5. धार्मिक शिक्षक – 9 पद
6. ऑपरेटर रेडियो और लाइन – 729 पद
7. वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट – 10 पद
8. एवाईए (पैरा-मेडिकल) – 15 पद
9. लेबोरेटरी असिस्टेंट – 13 पद।
10. नर्सिंग असिस्टेंट – 100 पद
11. धोबी – 80 पद

स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन पदों पर भर्ती
फ़ुटबॉल- 20
मुक्केबाज़ी- 21
रोइंग- 18
तीरंदाजी- 15
क्रॉस कंट्री- 10
व्यायाम- 10
पोलो- 10
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 और 18 से 25 वर्ष के बीच मांगी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार assamrifles.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।