IPL 2025: 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत हुए फुस्स, डेब्यू मैच में जीरो बैलेस से खोला खाता

खबर शेयर करें

Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत से जहां हर किसी को अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद थी, तो उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके पंत लखनऊ की तरफ से डेब्यू करते हुए बल्ले से फुस्स रहे। वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी DC के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए। 6 गेंदों का सामना करते हुए वह 0 पर आउट हुए। उनके आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर होने के बाद इस तरह के फ्लॉप शो दिखाने के बाद फैंस उनकी सोशल मीडिया पर क्लास ले रहे हैं।

बता दें कि 27 साल के पंत ने आईपीएल में 2016 में डेब्यू किया था और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 3200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। 
जैसे ही ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर कदम रखा तो उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले प्लेयर की लिस्ट में युवराज सिंह, स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक से आगे निकले, जिन्होंने बतौर कप्तान 43 मैच खेले। पंत, जिन्होंने 2021 में आईपीएल कैप्टेंसी में डेब्यू किया और वह दिल्ली के खिलाफ बतौर कप्तान आज 44वां मैच खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: अगले तीन घंटे में चमोली, पौडी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, देहरादून, हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।