IPL 2025: 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत हुए फुस्स, डेब्यू मैच में जीरो बैलेस से खोला खाता

Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत से जहां हर किसी को अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद थी, तो उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके पंत लखनऊ की तरफ से डेब्यू करते हुए बल्ले से फुस्स रहे। वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी DC के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए। 6 गेंदों का सामना करते हुए वह 0 पर आउट हुए। उनके आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर होने के बाद इस तरह के फ्लॉप शो दिखाने के बाद फैंस उनकी सोशल मीडिया पर क्लास ले रहे हैं।

बता दें कि 27 साल के पंत ने आईपीएल में 2016 में डेब्यू किया था और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 3200 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
जैसे ही ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर कदम रखा तो उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले प्लेयर की लिस्ट में युवराज सिंह, स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक से आगे निकले, जिन्होंने बतौर कप्तान 43 मैच खेले। पंत, जिन्होंने 2021 में आईपीएल कैप्टेंसी में डेब्यू किया और वह दिल्ली के खिलाफ बतौर कप्तान आज 44वां मैच खेल रहे हैं।