IPL 2025: राजस्थान के ‘रजवाड़ों’ ने निकाला धोनी के धुरंधरों का धुआं, फुस हुए फिनिशर धौनी

खबर शेयर करें

IPL 2025: नीतिश राणा (81) के बाद वानिंदु हसरंगा (4 विकेट) और संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रनों पर रोक दिया. राजस्थान की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि चेन्नई को तीन मैचों में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कोटद्वार के रिटायर्ड मेजर विनोद रावत ने Dream11 में 3 करोड़ रुपये जीते

चेन्नई को जीत के लिए अंतिम 2 ओवरों में 39 रन बनाने थे. लेकिन तुषार देशपांडे ने 19वें ओवर में 19 रन लुटा डाले और चेन्नई मैच में वापिस आ गई. सीएसके को अब मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 20 रनों की दरकार थी और क्रीज पर दो सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाज एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा थे.

Ad

लेकिन संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी को आउट करके राजस्थान को बहुत बड़ी सफलता दिला दी. संदीप ने यहां से मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (37) ने दो चौके और दो छक्के लगाये लेकिन उनकी पारी में लय का अभाव दिखा. रॉयल्स आखिरी पांच ओवर में 37 रन ही बना सके. लेकिन रॉयल्स के लिये अच्छी बात यह है कि 2019 के बाद से चेन्नई की टीम 180 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा कर पाने में नाकाम रही है.

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!

चेन्नई के लिये बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं श्रीलंका के मथीषा पथिराना ने डैथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट चटकाये. खलील अहमद ने 38 रन देकर दो विकेट लिये

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।