IPL 2025: ना रन, ना क्लास– शर्मा जी से क्या करें आस?, HIT नही फिर फ्लॉप हुए RO…HIT

MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वह वानखेड़े स्टेडियम में 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी टीम को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. यह मुंबई की सीजन में पांच मैचों में चौथी हार है
रोहित के लिए यह आईपीएल सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. वह 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. उनके खराब फॉर्म का असर टीम के ऊपर साफ दिखाई दे रहा है. वह अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. इस कारण मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है. रोहित सीजन में अब तक 0, 8, 13, 17 का ही स्कोर बना पाए हैं. वह एक मैच में अनफिट होने के कारण नहीं खेल पाए थे.

रोहित ने दो चौकों और एक छक्के के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन यश दयाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित का बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यह बात विराट कोहली अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने अपने कप्तान रजत पाटीदार को दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लाने के लिए कहा. यश दयाल ने विराट और रजत के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने चौथी गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया.