IPL 2025: ना रन, ना क्लास– शर्मा जी से क्या करें आस?, HIT नही फिर फ्लॉप हुए RO…HIT

खबर शेयर करें

MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच सोमवार (7 अप्रैल) को हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वह वानखेड़े स्टेडियम में 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी टीम को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. यह मुंबई की सीजन में पांच मैचों में चौथी हार है

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर: इंस्टाग्राम के आशिक को पंजाब से उठा लाई पुलिस, महिला को इश्क में फंसाकर कर रहा था ब्लैकमेल

रोहित के लिए यह आईपीएल सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. वह 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. उनके खराब फॉर्म का असर टीम के ऊपर साफ दिखाई दे रहा है. वह अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. इस कारण मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है. रोहित सीजन में अब तक 0, 8, 13, 17 का ही स्कोर बना पाए हैं. वह एक मैच में अनफिट होने के कारण नहीं खेल पाए थे.

Ad

रोहित ने दो चौकों और एक छक्के के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन यश दयाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित का बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यह बात विराट कोहली अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने अपने कप्तान रजत पाटीदार को दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लाने के लिए कहा. यश दयाल ने विराट और रजत के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने चौथी गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।