IPL 2025 पर आया अपडेट, BCCI ने बताया कब से शुरू होंगे मैच?

IPL 2025 NEWS: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद रविवार को इस निलंबित टी20 लीग के बाकी मैच कराने के लिये सर्वश्रेष्ठ संभावित कार्यक्रम पर बात करेंगे.
पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के युद्ध में बदलने के आसार को देखते हुए आईपीएल 2025 शुक्रवार को एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल 2025 में अभी 16 मैच और खेले जाने है. इसमें 12 लीग मैच और चार प्लेआफ के मैच शामिल है.

शुक्ला ने पीटीआई वीडियो से कहा,” युद्ध थम गया है. नये हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद कल फैसला लेंगे. देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिये सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है.”
ऐसी अटकलें थीं कि लीग चेन्नई , बेंगलुरू या हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के किसी शहर में पूरा कराया जा सकता है लेकिन शुक्ला ने कहा कि सैन्य टकराव जारी रहने पर ऐसा हो सकता था.उन्होंने कहा , ” अगर युद्ध चल रहा होता तो वह विकल्प था. कई विकल्पों पर बात की गई है. संघर्ष विराम की घोषणा अभी हुई है. हमें थोड़ा समय दीजिये. उसके बाद ही फैसला लिया जायेगा.”
बीसीसीआई के एक सूत्र ने उम्मीद जताई कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर जहां आईपीएल के बाकी मैच होने थे, प्रसारक और प्रोडक्शन टीमों को रूकने के लिये कहा गया है.सूत्र ने कहा, ” प्रसारकों ने शुरूआत में बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में अपनी प्रोडक्शन ईकाई को रूकने के लिये कहा. अब संघर्ष विराम की घोषणा के बाद सभी मूल आयोजन स्थलों पर भी ऐसे ही निर्देश दे दिये गए हैं. उम्मीद है कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी मैच वहीं होंगे, जहां होने थे.”