इंस्टा लव स्टोरी: कनाडा की इंजीनियरिंग स्टूडेंट पहुंची रामनगर, 12वीं पास प्रेमी से रचाई शादी, थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा

खबर शेयर करें

रामनगर। सोशल मीडिया का जादू इस बार कनाडा से सीधा मालधनचौड़ पहुंचा! हैदराबाद की रहने वाली 19 वर्षीय युवती, जो कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी, इंस्टाग्राम के जरिए उत्तराखंड के एक 12वीं पास युवक के प्यार में ऐसी डूबी कि ना परिवार देखा, ना सरहदें – बस सीधा प्रेमी से मिलने निकल पड़ी।

Ad

तेलंगाना के साकेत स्वारना की रहने वाली इस युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इंस्टा पर 23 वर्षीय युवक से दोस्ती हुई जो फिलहाल रुड़की में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है। दोनों की बातचीत इतनी गहरी हो गई कि शादी का फैसला ले लिया।

10 जुलाई को युवती अपने माता-पिता को बिना बताए घर से निकल गई और सीधा रुड़की पहुंची। वहां कोर्ट मैरिज की कोशिश की, लेकिन युवक का एड्रेस मालधनचौड़ होने के चलते कानूनी पेंच फंस गया। फिर क्या था – प्रेमी के साथ मालधनचौड़ पहुंची और मंदिर में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: सुनी पुल के पास जीप नदी में गिरी, आठ की मौत, छह घायल

बेटी की लोकेशन ट्रेस कर परिजन और हैदराबाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। दोनों को पकड़कर रामनगर कोतवाली लाया गया, जहां युवती को मनाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन उसने साफ कह दिया – मैंने प्यार किया है, शादी की है और यहीं रहूंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कुंदन भंडारी का चौड़ा, बनौड़ा और ककड़ाई में किया जनसंपर्क

करीब चार घंटे तक थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा चला। अंत में हैदराबाद पुलिस युवती को परिजनों के साथ लेकर वापस रवाना हो गई, फिलहाल वह युवक के घर पर ही है और दोनों परिवारों के बीच बातचीत जारी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है – दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी की है। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।