पिथौरागढ़: नाचनी डाकघर का इंस्पेक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: सीबीआई ने बुधवार को नाचनी डाकघर में तैनात डाक निरीक्षक शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रकम उन्होंने बागेश्वर जिले के खेती गांव निवासी दुकानदार सुरेश चंद से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत मिले लोन की सब्सिडी पास कराने के नाम पर मांगी थी।

सीबीआई के अनुसार, सुरेश चंद की नाचनी में ‘ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स’ नाम से दुकान है। उन्होंने 3 जनवरी 2020 को जिला उद्योग केंद्र, पिथौरागढ़ से छह लाख रुपये का लोन लिया था, जिसमें से 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी। इसके लिए नाचनी डाकघर से सत्यापन रिपोर्ट जरूरी थी।

Ad

जब सुरेश चंद ने डाक निरीक्षक राठौर से संपर्क किया, तो उन्होंने फाइल में कमियां बताकर मामले को टालना शुरू कर दिया। 20 जून को सुरेश चंद ने दोबारा संपर्क किया, तब राठौर ने पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के माध्यम से 21 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: CM धामी ने PM मोदी से की भेंट, हिमालयी उपहारों की खास सौगात

सुरेश चंद ने इसकी शिकायत सीबीआई से की और राठौर से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी। रिकॉर्डिंग में राठौर 15 हजार रुपये पर सहमत हो गया। जांच पूरी करने के बाद सीबीआई की ट्रैप टीम ने बुधवार को नाचनी डाकघर में राठौर को सुरेश चंद से रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस मामले में पोस्ट मास्टर और डाकिया की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। आरोपी को गुरुवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।