Indian Idol 13: इस कंटेस्टेंट से सिंगिंग से इम्प्रेस हुए कुमार सानू…

खबर शेयर करें

Indian Idol 13 : सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) बीते पांच महीने से ज्यादा समय से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो के जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के नंबर्स के साथ जनता के वोट्स से अब तक टॉप-8 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। वहीं, ‘इंडियन आइडल 13’ पर आने वाले गेस्ट जज भी कंटेस्टेंट की बेहतरीन गायकी प्रतिभा को देखकर जमकर तारीफ करते हैं। शो के आने वाले रविवार के एपिसोड में पॉपुलर सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल पहुंचने वाली हैं। शो के इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

Indian Idol -13′ का प्रोमो वीडियो

‘इंडियन आइडल 13’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो के गेस्ट जज कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल सामने कंटेस्टेंट शिवम सिंह और देवोष्मिता रॉय सिंगिंग परफॉर्मेंस देते हैं। जिस पर दोनों सिंगर उनकी जमकर तारीफ करते हैं। इस दौरान कुमार सानू कंटेस्टेंट देवोष्मिता रॉय की गायकी प्रतिभा से इतना प्रभावित हो जाते हैं और वह जज की सीट छोड़कर दर्शकों के साथ बैठकर सामने से गाना सुनते हैं। कुमार सानू कहते हैं कि लाइफ में शायद पहली बार किसी सिंगर को ऐसे सुन रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी ने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर…

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘इंडियन आइडल 13’ के आने वाले शनिवार और रविवार के एपिसोड के कई प्रोमो वीडियो शेयर किए गए हैं। शो के शनिवार वाले एपिसोड को ‘महाशिवरात्रि स्पेशल’ और रविवार वाले एपिसोड को ‘ग्लोरियस नाइनटीज’ के तौर पर सेलिब्रेट किया जाएगा। शो के शनिवार के एपिसोड में गेस्ट जज के तौर पर गीतकार मनोज मुंतशिर और योग गुरु बाबा रामदेव नजर आने वाले हैं। वहीं, शो के रविवार वाले एपिसोड में गेस्ट जज के तौर पर सिंगर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल नजर आने वाले हैं। ‘इंडियन आइडल 13’ में टॉप-8 कंटेस्टेंट की लिस्ट में ऋषि सिंह, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, नवदीप वडाली, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, सोनक्षी कर और बिदिप्ता चक्रवर्ती शामिल हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।