Indian Idol 12: पिता सुरेश राजन ने की देशवासियों से ये खास अपील, पहाड़ के PAWANDEEP के नाम होगी Indian Idol की ट्रॉफी
Indian Idol 2021: इंडियन आइडल 12′ (Indian Idol 12 finale) का ग्रैंड फिनाले को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होस्ट किया जाएगा। 12 घंटे तक चलने वाले इस ग्रैंड फिनाल में म्यूजिक इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी, जो धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। अब पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन ने फाइनल में विजेता बनाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो डाला है। जिसमें वह अपने बेटे पवनदीप को वोट करने की अपील कर रहे है।
बता दें पवनदीप राजन को सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। वो शुरुआत से ही सबकी पहली पसंद थे। अब देखना ये है कि इंडियन आइडल की ट्रॉफी किसके नाम रहती है। अगर अभी तक आपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट नहीं किया तो जल्दी से उन्हें वोट करें।
’इंडियन आइडल 12′ के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जिसने नाम हैं पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुखप्रिया, निहाल तारो, मोहम्मद दानिश का नाम शामिल है। फिनाले की बात करें तो इस बार ये 12 घंटे तक चलेगा।