IND vs PAK: गुस्सा हो रहे हो आप… सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी पत्रकार के जख्मों पर छिड़का नमक

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही एशिया कप 2025 का अंत हो गया. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत के चैंपियन बनने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने अभिषेक शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से जो पूछा वो उसका सवाल कम और मलाल ज्यादा लग रहा है. उसने अपने अंदर के सारे गुब्बार सूर्यकुमार यादव के सामने एक ही सवाल में निकाल दिए. अब सामने सवाल था तो जवाब देना तो बनता था, भारतीय कप्तान ने वो काम बखूबी किया.
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से सवाल क्या किया? उसने हैंडशेक और फोटो सेशन नहीं करने, सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जैसी चीजें गिनाते हुए सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आपने पाकिस्तानी टीम के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? आपको नहीं लगता कि आप क्रिकेट में सियासत लाने वाले पहले कप्तान हैं? सूर्यकुमार यादव पहले तो मुस्कुराए फिर उसका करारा जवाब दिया. पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल उसके अंदर भरे जख्म थे तो भारतीय कप्तान का जवाब उन जख्मों पर छिड़के हुए नमक जैसा रहा.
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि गुस्सा हो रहे हो आप? सूर्यकुमार ने जिस लहजे में ऐसा कहा वो ज्यादा कमाल का रहा. उसके बाद उन्होंने उससे कहा कि आपने एक साथ इतनी बातें पूछ ली कि आपका सवाल ही समझ नहीं आया. कहने का मतलब ये कि भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी पत्रकार के पूछे सवाल को बड़ी मैच्योरिटी के साथ हैंडल किया.






