IND vs PAK: दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

खबर शेयर करें

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भले ही 19 फरवरी को हो गई हो पर भारत और पाकिस्‍तान के फैंस को आज के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारत को मात दी थी। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास 8 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शादी से लौट रहे भाईयों की कार खाई में समाई, एक की मौत, दूसरा घायल

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश को हराया था। ऐसे में एक और जीत भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है। दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को मात दी थी। ऐसे में अगर आज पाकिस्‍तान हारता है तो उनकी अगले दौर में जगह बनाने की राह कठिन हो जाएगी।

वैसे तो ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है. लेकिन भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. 23 फरवरी को दुबई के मौसम की बात की जाए तो आसमान एकदम साफ रहेगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

दुबई में 23 फरवरी वाले दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार के दिन दुबई में तापमान अधिक्तम 33 डिग्री रहेगा. मैच के दिन पूरा समय धूप खिली रहेगी और मौसम गर्म रहने का अनुमान है. ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्‍तान

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्‍तान 3 विकेट से जीता।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्‍तान 54 रन से जीता।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्‍तान 180 रन से जीता।
Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।