IND vs IRE: डबलिन में आया Rinku Singh का तूफान, 2 ओवर में बने 42 रन, बॉलिंग अटैक की उड़ाई धज्जियां…

खबर शेयर करें

IND vs IRE: IPL 2023 वाली फॉर्म रिंकू सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले मुकाबले में भी दिखाई है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में रिंकू के बल्ले से जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई। 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने जमकर तबाही मचाई और आखिरी के दो ओवरों में शिवम दुबे के साथ मिलकर 42 रन कूटे।

रिंकू सिंह पारी के 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। शुरुआत में रिंकू संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने एक-एक रन लेते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, पारी के 19वें ओवर में रिंकू ने अपना विकराल रूप धारण किया और ओवर से कुल मिलाकर 22 रन बटोरे। इस ओवर में रिंकू के बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले। आखिरी ओवर में भी एक गगनचुंबी सिक्स लगाने के बाद रिंकू मार्क अडायर का शिकार बने। रिंकू ने महज 21 गेंदों पर 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन कूटे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार में बंद रहेंगे स्कूल

रिंकू को आखिरी के ओवरों में शिवम दुबे का भी अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर आयरलैंड के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई और लास्ट दो ओवर में 42 रन कूट डाले। शिवम ने आखिरी ओवर का आगज दो जोरदार सिक्स के साथ किया और वह 22 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू और शिवम की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 185 रन लगाने में सफल रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।