IND vs AFG: रोHIT की रिकॉर्ड तोड़ पारी,धमाका कर बना दिया ‘World Record…

खबर शेयर करें

Rohit Sharma Special Records: भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 131 रन ठोके. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने नाम कई धांसू रिकॉर्ड कर लिए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल(553) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया.अब रोहित(556) पहले नंबर पर आ गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 3 बेहद खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी. रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 16 चौके लगाए. इस पारी के साथ ही वह भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर(127*) के नाम था.  

Ad

रोहित ने इस पारी के साथ ही वर्ल्ड कप में रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगा दिए हैं. उनके अब तक 3 शतक हो चुके हैं. इस मामले में वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. इनके बाद 2 शतकों के साथ पाकिस्तान के रमीज राजा, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं.

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।