Uttarakhand: पहाड़ की आकृति ने रेसलिंग में जीता गोल्ड, आप भी दीजिए
Uttarakhand News: उत्तराखंड स्टेटआर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग 80 kg कैटेगरी में आर्यन कंडारी गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब भी अपने नाम किया और 65 kg कैटेगरी में आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड बनी हमारे श्रीनगर के लिए गर्व की बात है दोनों भाई बहन आर्म रेस्लिंग पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।आर्यन कंडारी मात्र 20 साल के और आकृति कंडारी16 साल की है।
उसके बाद 6 जून से 10 जून तक नागपुर में दोनों भाई बहन का नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे और सितंबर से दिली मै आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे, उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी के दोनों बच्चे आज एक अलग पहचान इस खेल के माध्यम से अपने श्रीनगर और अपने उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग पट्टी बच्चनसिंह के बामसू गांव निवासी हैं और उनका श्रीनगर में अपना व्यवसाय हैं।