IB Vacancy 2025: खुफिया विभाग में निकली नई भर्ती, 14 सितंबर तक भरें फॉर्म

खबर शेयर करें

IB JIO Recruitment 2025: गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II (टेक) के 394 पदों पर भर्ती के निकाली है। पद के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपना आवेन कर सकते हैं। इस आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें भर्ती करने की आखिरी डेट 14 सितंबर 2025 है।

उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया पहला टियर-I ऑनलाइन परीक्षा, दूसरा टियर-II कौशल परीक्षा और अंत में टियर-III इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण तीन चरण में आयोजित की जाएगी।

IB JIO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, आईटी, कंप्यूटर साइंस या संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, मैथ्स में ग्रेजुएशन डिग्री या फिर बीसीए डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर B.Tech, B.Sc और BCA जैसी डिग्री होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  UPSC भर्ती 2025 : लेक्चरर पदों पर बंपर वैकेंसी, 11 सितंबर तक करें आवेदन

कितनी देर होगा एग्जाम

IB JIO भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम 2 घंटे की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 25% सवाल सामान्य मानसिक क्षमता से और 75% सवाल संबंधित विषयों से होंगे। इसके बाद 30 अंकों की कौशल परीक्षा और अंत में 20 अंकों का साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण होगा। JIO-II/Tech पद के लिए अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवारों के टियर-I, टियर-II और टियर-III में किए गए कुल प्रदर्शन को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी।

कितना होगा आवेदन शुल्क

IB JIO भर्ती 2025 में UR, EWS और OBC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹100 परीक्षा शुल्क और ₹550 भर्ती प्रक्रिया शुल्क यानी कुल ₹650 देना होगा। वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों को केवल ₹550 भर्ती प्रक्रिया शुल्क देना होगा। SC/ST उम्मीदवारों, महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के पूर्व सैनिकों को परीक्षा शुल्क ₹100 से छूट है, लेकिन उन्हें भी ₹550 भर्ती प्रक्रिया शुल्क भरना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार एसबीआई ई-पे लाइट के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।