हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

Breaking News:मेरठ से एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। सौरभ हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि मेरठ की एक महिला रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खौफनाक जुर्म कर डाला, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई सन्न रह गया।
रविता ने अपने पति अमित (25) को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पहले गला घोंटा और फिर शव के पास एक ज़हरीले सांप को छोड़ दिया, ताकि मौत को स्वाभाविक दिखाया जा सके। इस पूरी साजिश का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अमित का शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई देता है और एक सांप उसे बार-बार डसता हुआ नजर आता है। वीडियो को देखकर कोई भी यकीन कर लेता कि मौत सांप के काटने से हुई है।

लेकिन पुलिस को कुछ संदेह हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, न कि सांप के जहर से। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने गुनाह कबूल कर लिए।
घटना मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर की है। अमित मजदूरी करता था और रोज़ की तरह शनिवार की रात खाना खाकर सो गया था। रविवार सुबह गांव में खबर फैल गई कि अमित की मौत सांप के डसने से हो गई है। पड़ोस के गांव से सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया और मामले को सामान्य मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई।
लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए पोस्टमॉर्टम कराया, जिससे इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।