हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

खबर शेयर करें

Breaking News:मेरठ से एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। सौरभ हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि मेरठ की एक महिला रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खौफनाक जुर्म कर डाला, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई सन्न रह गया।

रविता ने अपने पति अमित (25) को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पहले गला घोंटा और फिर शव के पास एक ज़हरीले सांप को छोड़ दिया, ताकि मौत को स्वाभाविक दिखाया जा सके। इस पूरी साजिश का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें अमित का शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई देता है और एक सांप उसे बार-बार डसता हुआ नजर आता है। वीडियो को देखकर कोई भी यकीन कर लेता कि मौत सांप के काटने से हुई है।

Ad

लेकिन पुलिस को कुछ संदेह हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, न कि सांप के जहर से। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने गुनाह कबूल कर लिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-हाईवे पर खड़ी कार से मिली लाश, दिल्ली नंबर की है कार

घटना मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर की है। अमित मजदूरी करता था और रोज़ की तरह शनिवार की रात खाना खाकर सो गया था। रविवार सुबह गांव में खबर फैल गई कि अमित की मौत सांप के डसने से हो गई है। पड़ोस के गांव से सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया और मामले को सामान्य मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमूवाढूगा को भूमि मालिकाना हक दिलाने की मांग, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए पोस्टमॉर्टम कराया, जिससे इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।