हल्द्वानी: राइजिंग स्टेप प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाई होली, बच्चों ने एक -दूसरे को लगाया गुलाल

हल्द्वानी: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में राइजिंग स्टेप प्ले स्कूल, प्रेम विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड में भी होली के पावन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय में छोटे-छोटे नन्हे बच्चों ने रंगों के साथ मिलकर इस पर्व की खुशियों को साझा किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह नेगी और विद्यालय प्रबंधिका हर्षिता नेगी ने बच्चों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बच्चों को होली पर्व की लोककथाओं और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर मिला।
इस अवसर पर नन्हे प्रतिभावान बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और हर्षोल्लास के साथ होली खेलकर इस पर्व को आनंदपूर्वक मनाया। विद्यालय प्रांगण में रंग-बिरंगी खुशियों का नजारा देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया, जिससे उनके चेहरे पर और भी अधिक खुशी झलक उठी। विद्यालय के इस आयोजन ने न केवल बच्चों को आनंदित किया, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व से भी अवगत कराया। विद्यालय परिवार ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए प्रेम और सौहार्द के इस पर्व को मिलजुल कर मनाने का संदेश दिया।