हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

Haldwani News: चांदनी चौक बल्यूटिया स्थित गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और पारंपरिक खेलों में भाग लेकर रंगों के इस त्यौहार का आनंद उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक सुंदर बोरा द्वारा बच्चों को होली की शुभकामनाएँ देने और इसके महत्व को समझाने के साथ हुई। उन्होंने बताया कि होली भाईचारे, प्रेम और सद्भाव का पर्व है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को होली मनाने के दौरान पर्यावरण का ध्यान रखने और रासायनिक रंगों से बचने की भी सलाह दी।

बच्चों ने रंगों से खेलते हुए लोकगीतों पर नृत्य किया और पारंपरिक तरीकों से होली का उत्सव मनाया। स्कूल परिसर रंगों से सराबोर हो गया, और बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।
विद्यालय के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और बच्चों को पारंपरिक होली खेलने के तरीके बताए। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।