हल्द्वानी: डीपीएस में “धरोहर” उत्सव : महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव

खबर शेयर करें

Haldwani News:दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “धरोहर” ने 26 अप्रैल, 2025 को एक बार फिर अपनी रंगारंग छटा बिखेरी। इस वर्ष, समारोह का केंद्र बिंदु महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर रहा, जिसमें राज्य की परंपराओं, कला शैलियों और जीवंत लोकाचार का मनोहारी प्रदर्शन किया गया।

“धरोहर” का उद्देश्य भारत की विविध संस्कृतियों के संगम को प्रस्तुत करना और “विविधता में एकता” की भावना को उजागर करना है। विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक समृद्धि को सम्मानित करते हुए, यह मंच प्रतिभागियों और दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक गहराइयों से जोड़ता है।

Ad

इस वर्ष की थीम “महाराष्ट्र – असीमित” थी, जो राज्य के ऐतिहासिक योगदान, सांस्कृतिक विविधता और आधुनिक सोच के सम्मिश्रण को उजागर करती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)- बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो की जलकर मौत

एम पी जी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक, डी. के. पंत, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-जारी हुआ फरमान, उत्तराखंड से पाकिस्तानियों को चिन्हित कर भेजे वापस

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गणपति वंदना से हुई, जिसके बाद लावणी, दही हांडी नृत्य, गणपति विसर्जन नृत्य जैसी जीवंत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाराष्ट्र की पारंपरिक कला और संस्कृति को जीवंत करने के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें वारली चित्रकला, पंढरपुरी वेशभूषा, मराठी व्यंजन और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिली। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों ने इस सांस्कृतिक मेले का आनंद उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रामपुर रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़े, तीन लोग घायल

समारोह का समापन डीपीएस हल्द्वानी के प्रो-वाइस चेयरमैन, विवेक अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने “धरोहर” को एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।