HEALTH TIPS: सेहत के लिए क्यों जरूरी है हरी सब्जियां, जानिये इनके फायदें

खबर शेयर करें

HEALTH TIPS: घर के बुज़ुर्ग अक्सर हरी सब्जियां खाने को कहते है। आज हम आपको बतायेंगे हरी सब्जी खाने से हमारे सेहत पर क्या असर पड़ता है। हरी सब्जियों में विटामिन, प्रोटी और कई मिनरल्स होते हैं तो साथ ही कई रोगों से यह सब्जियां हमें बचाती हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं। इन सब्जियों को खाने से खून भी बढ़ता है जिससे हमारा चेहरा भी ग्लो करने लगता है।

हरी सब्जियों के फायदे-

1-हरी सब्जियों के सेवन से हमारे चेहरे पर निखार आता है। यह चेहरे का ग्लो बढ़ाने में बहुत काम करेगी क्योंकि हरी सब्जियों में विटामिन के होता है जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और बढ़ती उम्र का असर भी कम हो जाता है। इसमें मौजूद मिनरल्स किडनी और नाड़ी के लिए भी खूब फायदेमंद है।

2-हरी सब्जियां के सेवन से मोटापा पर काबू पाया जा सकता है। हमारे पेट का वसा भी हरी सब्जियों से कम होता है। इनके सेेवन से पेट आसानी से साफ हो जाता है। इसमें कैलरी कम होती है और पेट जल्दी भर जाता है, इससे बार-बार भूख भी नहीं लगती है।

HARI SABJI KHANE KA LABH

3-वो महिलाए जिनमें खून की कमी हैे अगर वह हरी सब्जी का सेवन करती है तो उनके खून मेेंं इजाफा होता है। हरी सब्जियों में आयरन होता है, जब आयरन कम होता है खून में तो खून बनना कम हो जाता है। पालक मूली के पत्ते, सरसों, मेथी आदि के साग में आयरन भरपूर मात्रा में होता है और आपके शरीर का खून भी बढ़ जाता है।

4-आजकल कई तरह की बीमारी से लोग परेशान है। कैंसर और गुर्दे की बीमारी आम हो गई है। अगर आप इन बीमारियों से खुद को बचाना चाहते हैं तो हरी सब्जियों का सेवन करें। हरी सब्जियों में घुलनशील फाइबर, आयरन, मिनरल्स और कैल्शियम होते हैं जो कैंसर जैसे रोगों से शरीर को बचाते हैं। साथ ही गुर्दे में एसिड नहीं जमा होने देते हैं। हरी सब्जियों से पथरी और गुर्दे की समस्या नहीं होती है। हरी सब्जियों से आंखें भी मजबूत होती हैं।

5-शरीर को रोग व संक्रमण से लडऩे में इम्युनिटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हरी सब्जियों में विटामिन व खनिज होता है जो इम्म्युंटी को मजबूत करने में मदद करता है। आप आहार में हरी सब्जियों को शामिल करना चाहिए।

इन सब्जियों का करें सेवन-

सोया
बथुआ
ब्रोकली
पालक
सरसों
मेथी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।