Health Tips: एक बार खाये और देखे कैसे होता है इस फल से आपके सेहत पर चमत्कार

खबर शेयर करें

सर्दियां शुरू होते ही शरीर को गर्माहट और पोषण की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ठंड के इस मौसम में जरा सी लापरवाही सर्दी-जुकाम से लेकर वायरल तक का कारण बन सकती है। ऐसे में मौसमी फल आपकी सेहत के लिए किसी नेचुरल शील्ड से कम नहीं होते। इन्हीं में से एक है शरीफा, जिसे कई जगहों पर सीताफल या कस्टर्ड एप्पल कहा जाता है। मलाई जैसी मुलायम बनावट और मीठे स्वाद वाला ये फल न सिर्फ खाने में लाजवाब है, बल्कि सेहत का खजाना भी है।

इसमें विटामिन C, फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को मजबूत और बीमारियों से दूर रखते हैं। सर्दियों में शरीफा का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है, इम्यूनिटी मजबूत होती है और त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है। मतलब स्वाद भी मिलेगा और सेहत भी

शरीफा में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है। सर्दियों में जब कब्ज, गैस और सूजन जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं, तो शरीफा आपका सबसे भरोसेमंद साथी बन सकता है। ये शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है और आंतों को साफ रखने में मदद करता है। साथ ही ये पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराता है, जिससे ओवरईटिंग से बचाव होता है।

इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत

सर्दियों में इम्यूनिटी कमजोर पड़ना आम बात है। शरीफा में मौजूद विटामिन C शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। ये­­­­ एक नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जो सर्दी-खांसी और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाता है। अगर आप चाहते हैं कि ठंड में आपका शरीर मजबूत और एक्टिव बना रहे, तो रोजाना एक शरीफा जरूर खाएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का धूमधाम से हुआ समापन

दिल की सेहत में कारगर

शरीफा सिर्फ स्वादिष्ट नहीं बल्कि हार्ट-फ्रेंडली फल भी है। इसमें मौजूद पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं और हार्ट डिजीज के खतरे को घटाते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड वेसल्स की सूजन कम करते हैं और बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद करते हैं।

त्वचा और बालों के लिए बेस्ट

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस होटल में मिली अल्मोड़ा निवासी महिला की लाश, मचा हड़कंप

अगर आप चाहती हैं ग्लोइंग स्किन और हेल्दी हेयर, तो शरीफा को अपने डाइट में शामिल करें। इसमें पाया जाने वाला विटामिन A और C त्वचा की झुर्रियों को कम करता है, स्किन को चमकदार बनाता है और नमी बनाए रखता है। वहीं, इसके पोषक तत्व बालों को मुलायम, घना और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

डायबिटीज और वजन घटाने में फायदेमंद

शरीफा का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा और कैलोरी कम होती है, जिससे ये वजन घटाने वालों के लिए भी आदर्श फल बन जाता है। यह मेटाबोलिज्म को बेहतर करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।