हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरेला पर्व, छात्रों ने किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Haldwani News: विज्डम स्कूल में आज उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपरा से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुमाउनी रीति-रिवाजों के अनुसार हरेला पूजन से हुई। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भाषणों और गीतों के माध्यम से इस पर्व के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र पोखरिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सभी से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता के नाम पर एक-एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाई जा सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीता पांडे (कार्यक्रम प्रभारी) के साथ संयोजक सुधा सिंह, कल्पना सिंह और पूनम मठपाल सहित अन्य शिक्षकों की अहम भूमिका रही। विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण कर हरेला पर्व को सार्थक रूप में मनाया गया।