सोमेश्वर: वनों को आग से बचाने के आगे आये हंस फायर फाइटर्स
Someshwar News: आज हंस फाउंडेशन द्वारा वना अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत फायर फाइटर्स को सोमेश्वर रेंज के क्रू स्टेशन कौसानी मे वन अग्नि प्रबंधन एवं रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
हंस फाउंडेशन के रजनीश रावत ने हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित परियोजनाओं एव कार्यक्रमों की जानकारी दी और वना अग्निशमन एवं रोकथाम परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि चयनित प्रति फायर फाइटरों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा करवाया गया है। ग्राम स्तर पर समुदाय को गोष्टी,नुक्कड़ नाटक, रैली, और ग्राम स्तर पर लगातार ग्रामीणों के साथ बैठक कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। फायर फाइटरो के साथ स्वयं की सुरक्षा के लिए भी लगातार जागरूक किया जा रहा हैं।
सोमेश्वर रेंज के वन के क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने वनों के महत्व के बारे जानकारी देते हुए बताया कि वनों में आग लगने से प्राकृतिक जल स्रोत, पर्यावरण, स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के लिए सर्व प्रथम स्वयं की सुरक्षा का ध्यान सारे फायर फाइटरो को रखना है और अन्य लोगो को भी जागरूक करना और आग बुझाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
वन विभाग के उप वन क्षेत्राधिकारी राम सिंह रावत ने आग की घटनाओं के कारण और रोकथाम की जानकारी देते हुए वन प्रबंधन हेतु नियमों के बारे मे बताया साथ हि व्यवहारिक अनुभाओं को बताते हुए समुदाय के सहयोग से काफी हद तक आग की घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी दी।
अग्नि शमन सर्विस अल्मोड़ा के किशन सिंह ने वनों में आग लगने पर सम्बन्धित विभाग को सूचना देने और वना अग्नि के समय अपनाये जाने वाले सुरक्षित उपायों और अग्नि शमन उपकारणों एवं बचाव के तरीको की जानकारी दी। वन विभाग के वन बीट अधिकारी रवि भंडारी, दिनेश वर्मा ने फायर लाइन बनाने और उपकारणों की जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण में फायर फाइटर, राजू बिष्ट, भवन सिंह, योगेश शर्मा, लीला, इंद्रवती, भावना, कमल, कैलाश, अनीता कनवाल आदि मौजूद रहे।