हल्द्वानीः उत्तराखंडी फिल्म केदार में देखिये पहाड़ के पलायन का दर्द और एक पहाड़ी की सच्ची कहानी….

Haldwani News: पहाड़ से पलायन का दर्द और एक पहाड़ी की कहानी आपके अपने जीवन के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी। पहाड़ के युवाओं की जीवन पर आधारित उत्तराखंडी फिल्म केदार आगामी दो जून को हल्द्वानी, पिथौरागढ़ और कोटद्वार में रिलीज होने जा रही है। कैसे पहाड़ का एक युवा शहर को पलायन करता है। उसे अपने लक्ष्य का कोई पता नहीं होता है। हिंदी फीचर फिल्म केदार, एक साधारण युवा के असाधारण संघर्ष की कहानी है, जिसमें भाषा तो ंिहंदी है लेकिन कुमाऊंनी, गढ़वाली और जौनसारी तीनों भाषाओं का मिश्रण आपको फिल्म में देखने को मिल जायेगा। आगे पढ़िए…
आज एक प्रेसवार्ता में केदार फिल्म के अभिनेता देवा धामी ने बताया कि इस फिल्म में पहाड़ में होने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखया गया है। पहाड़ से पलायन कर एक युवक सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है, उसे किस क्षेत्र में जाना है इसका कोई ज्ञान नहीं होता है। इस बीच वह बॉक्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। बस यही से शुरू होती है एक पहाड़ी की सच्ची कहानी। हिल्सवन स्टूडियोज और देशी इंजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित इस हिंदी फीचर फिल्म के प्रीमियर शो का सोमवार को फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। आगे पढ़िए…

इसके अलावा फिल्म में पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने भी अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म दिल्ली एनसीआर में पिछले एक महीने से चल रही है। आगामी दो जून से यह फिल्म हल्द्वानी, पिथौरागढ़, कोटद्वार में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेश पांडेय और निर्देशक कमल मेहता हैं। फिल्म में गणेश सिंह रौतेला, सुमन खंडूरी, देबू रौतेला, संयोगिता ध्यानी भी भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत सतेंद्र परिन्दिया ने दिया है। इस मौके पर यशिका बिष्ट, जय सामन्त, बिक्की नोला, बिल्लू भाई ,वीरेंद्र राव, शिवानी कोहली आदि मौजूद रहे।