हल्द्वानीः गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में मची मदर्स डे की धूम, बच्चों ने आर्ट से उकेरी मां की आकृति…
Haldwani News: मदर्स डे से एक दिन पहले आज रामपुर रोड स्थित गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में मदर्स डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर विद्यालय में मदर्स डे पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने नाटक, डांस, आर्ट और अन्य कई प्रोग्राम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों ने स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया। बच्चों ने कई तरह की एक्टीविटी करते हुए मां के प्रति प्यार और त्याग को दर्शाने और प्रयास किया गया। एक्टीविटी के जरिए जहां पर मां के प्यार को दिखाया गया वहीं पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया गया। आगे पढ़िए…
इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर सुंदर सिंह बोरा ने कहा कि बच्चों में हर बात की समझ होनी जरूरी है और वह समझ बच्चा समाज और स्कूल में होनी वाली विभिन्न एक्टीविटी से सीख सकता है। उनके यहां बच्चों को हर पहलू से जोड़ने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मां की ममता और त्याग के बारे में बच्चों में समझ होनी जरूरी है। मदर्स डे के जरिए विभिन्न एक्टीविटी करवाकर हम बच्चों में उस समझ को पैदा कर सकते हैं। मदर्स डे के कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ भी भाग लेता है ताकि विद्यार्थी अध्यापकों की भावना को भी समझ सकें। आगे पढ़िए…
कार्यक्रम को लेकर स्कूल के बच्चों में उत्साह देखने को मिला। बता दें समय-समय पर गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल बच्चों को जागरूक और एक्टिव करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम करता रहता है। इस दौरान स्कूल की मैनेजर आशा बोरा, प्रधानाचार्य प्रीति बोरा, कॉडिनेटर ज्योति चम्याल, किरन बिष्ट, रेखा बजवाल, गीतांजलि, चंद्रा आदि मौजूद रहे।