हल्द्वानीः मरीज को लेकर आये ससुर-दामाद में हुई जमकर मारपीट, दोनों अस्पताल में हुए भर्ती
HALDWANI NEWS:सुशीला तिवारी अस्पताल के आई वार्ड में ससुर व दामाद के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे का सिर फोड़ दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। आगे पढ़ें…
जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी धर्मेंद्र सिंह कुछ दिन पहले अपनी बीमार पुत्री को लेकर एसटीएच आया था। जहां ससुर व सालों की उसके साथ कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि ससुर व दामाद बाल रोग विभाग के आई वार्ड में दरवाजे से टकरा गये। इससे दरवाजे में लगा शीशा टूट गया। हाथापाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल कर्मियों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया गया। आगे पढ़ें…
इधर, धमेंद्र ने फोन पर बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर बच्ची को साथ लेकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। वह 108 एंबुलेंस का चालक है। पुत्री के बीमार होने की सूचना पर वह उसे लेकर एसटीएच आया था। जहां पुत्री को डिस्चार्ज कराने को लेकर ससुर व सालों ने उसके साथ मारपीट की। उसने पुलिस में तहरीर देने की बात कही है।