हल्द्वानीः स्पा सेंटरों पर फिर हुई छापेमारी, दो स्पा सेंटरों से दिल्ली की 10 युवतियां पकड़ी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल (एएचटीयू) की टीम ने स्पा सेंटरों पर छापा मारकर अलग-अलग राज्यों की दस युवतियों को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेजा है। पुलिस ने स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है। शनिवार को दो स्पा सेंटर से दिल्ली की 10 युवतियों को पकड़ा गया। सभी बिना सत्यापन और मानकों के विरुद्ध काम कर रही थीं। काउंसलिंग के लिए युवतियों का वन स्टाप सेंटर भिजवा दिया है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मौसम का येलो और ऑरेंज अलर्ट, अगले तीन दिन पहाड़ से मैदान तक बारिश व ओलावृष्टि

बता दें कि शनिवार को सीओ विभा दीक्षित की अगुवाई में पुलिस की 15 टीमों ने स्पा सेंटरों में छापा मारा। नैनीताल रोड स्थित सेवन हेवन व हिमालय स्पा सेंटर में गड़बड़ी मिली। दोनों स्पा सेंटरों से 10 युवतियों को पकड़ा गया। इन्हें काम करने के लिए अधूरे मानकों के साथ रखा गया था। अधिकत्तर युवतियांे का पुलिस सत्यापन भी नहीं हुआ था। आगे पढ़िये…

Ad

इस दौरान पूछताछ में युवतियों ने अन्य अहम जानकारी भी दीं। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि सभी युवतियां दिल्ली के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं। हल्द्वानी शहर में किराये के मकान में रहकर स्पा सेंटर में काम कर रही थीं। पुलिस युवतियां के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। आज भी स्पा सेंटरों में कार्रवाई जारी रहेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।