हल्द्वानी:आईजी ने थानेदारों को दी सख्त नसीहत, ‘मठाधीश’ नहीं, जनता के सेवक बनें

खबर शेयर करें

Haldwani News: पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में हल्द्वानी में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुमाऊं रेंज के सभी एसएसपी, एसपी व राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं, महिला शवों की शिनाख्त, गुमशुदगी, एनडीपीएस व वाहनों के निस्तारण, नशा विरोधी अभियान और आगामी त्योहारों व छात्रसंघ चुनावों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

आईजी अग्रवाल ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी आपराधिक घटना में ढिलाई पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने SHO और SO को चेताया कि वे खुद को “मठाधीश” न समझें और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाएँ।

उन्होंने छात्रसंघ चुनाव, नंदा अष्टमी व वाराफात पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। चुनावों के दौरान किसी भी गुंडागर्दी, हथियारबंदी या फायरिंग की घटना पर थाना प्रभारियों को तत्काल निलंबन का सामना करना पड़ेगा। वहीं नंदा देवी मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी, पार्किंग और बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

आईजी ने अज्ञात शवों की शिनाख्त, एनडीपीएस और वाहनों के निस्तारण, गुमशुदा महिलाओं व बालिकाओं की तलाश को शीर्ष प्राथमिकता में शामिल करने पर बल दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु मिशन संवाद अभियान को लागू करने पर भी जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता अपराध-मुक्त वातावरण चाहती है और पुलिस का विश्वास तभी कायम रहेगा जब अपराधियों पर ठोस व त्वरित कार्रवाई होगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।