हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-महिला के गहने उड़ाने वाला चैन-स्नैचिंग गैंग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News:बसंती देवी पत्नी एच.डी. पाण्डे, निवासी विला प्रियदर्शनी विहार, विठौरिया नं. 1, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल द्वारा तहरीर दी गई कि कुछ अज्ञात संदिग्ध महिलाओं द्वारा उनकी सोने की चेन तथा अन्य दो-तीन महिलाओं के गले से भी मंगलसूत्र चोरी कर लिए गए। शिकायत के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा इसकी विवेचना उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी, प्रभारी चौकी लामाचौड़ को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 112 नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

थानाध्यक्ष मुखानी श दिनेश जोशी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चैक किया। इस दौरान तीन संदिग्ध महिलाओं तथा एक स्विफ्ट कार (नंबर DL 01 ZC 9704) को चिन्हित किया गया।

Ad

लगातार प्रयासों एवं संभावित स्थानों पर तलाश और पूछताछ के आधार पर गुसाईपुर तिराहे के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी गई दो सोने की चेन और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(गजब)-मई का उठा नहीं, अप्रैल का राशन बंटा नहीं, दुकान हुई सील

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कैचीधाम घूमने आए थे और ऑनलाइन जानकारी के माध्यम से उन्हें पता चला कि बालकनाथ मंदिर ऊंचापुल में भागवत कथा हो रही है। वहाँ की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उन्होंने उक्त आभूषणों की चोरी की और मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में ट्रैकिंग के दौरान कर्नाटक की महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत

वर्तमान में आरोपी की एक सहयोगी भावना पत्नी चंद्रकांत, निवासी कल्याणी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 35 वर्ष, फरार है। उसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार मयूरी व सुशील कुमार आपस में पति-पत्नी हैं, जो पूर्व में वर्ष 2022 में थाना कालाअंब, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) से भी चैन स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।