हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- पार्षद पत्नी के चुनाव में हार से रखी थी रंजिश, गोलीकांड करने वाला सुमित गिरफ्तार

Haldwani News:विगत रात्रि में युवक को रंजिश के चलते गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दे कि भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास हनी नामक युवक को गोली मारने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार जाने के कारण आपसी रंजिशन उसने यह घटना को अंजाम दिया। आरोपी का नाम सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह नि0 बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी है। इससे पहले आरोपी पर हत्या के प्रयास, बलवा, छेडछाड, मारपीट आदि के 16 मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से वाहन संख्या- UK04AL5092 Maruti Fronx ek5 अदद अवैध तमन्चा 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर भी बरामद किया है।