हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- पार्षद पत्नी के चुनाव में हार से रखी थी रंजिश, गोलीकांड करने वाला सुमित गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News:विगत रात्रि में युवक को रंजिश के चलते गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दे कि भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास हनी नामक युवक को गोली मारने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार जाने के कारण आपसी रंजिशन उसने यह घटना को अंजाम दिया। आरोपी का नाम सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह नि0 बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी है। इससे पहले आरोपी पर हत्या के प्रयास, बलवा, छेडछाड, मारपीट आदि के 16 मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से वाहन संख्या- UK04AL5092 Maruti Fronx ek5 अदद अवैध तमन्चा 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर भी बरामद किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।