हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-SSC परीक्षा में नकल की बड़ी साजिश नाकाम: गैंग लीडर समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक संगठित नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गैंग लीडर सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आगामी SSC परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर अभ्यर्थियों को पास कराने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई टीपीनगर क्षेत्र स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में छापेमारी कर की।

आरोपी सुनील कुमार (गैंग लीडर) – बागपत, उत्तर प्रदेश, परविंदर कुमार (गैंग लीडर) – मूल निवासी बागपत, वर्तमान निवासी देहरादून, स्माकांत शर्मा उर्फ राहुल – बुलंदशहर, अभिषेक कुमार – हाथरस, विशाल गिरी – मेरठ (वर्तमान में हरिद्वार निवासी), आफताब खान – मुजफ्फरनगर, अरुण कुमार – मुजफ्फरनगर शिव सिंह – हाथरस, जसवीर सिंह – रोहतक (मूल निवासी जींद, हरियाणा) को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और आर्थिक तंगी व कर्ज के चलते नकल का यह नेटवर्क खड़ा किया। गिरोह ने मानपुर पश्चिम स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर लेकर वहां से रिमोट सॉफ्टवेयर (AnyDesk, Ammy Admin) के जरिये परीक्षाओं में नकल कराने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने प्रतियोगी छात्रों से 4 लाख रुपये तक वसूलने की तैयारी कर रखी थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वरः कुंदन भंडारी ने जीत के बाद निकाली आभार रैली, बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 लैपटॉप (Lenovo Thinkpad Ryzen Pro T495 और HP Ryzen 3), एक वाईफाई डोंगल, 11 मोबाइल फोन और एक चार्जर बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार पर कोतवाली मुजफ्फरनगर में और परविंदर व जसवीर पर थाना सिविल लाइंस मेरठ में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़़ी खबर): चार IAS अधिकारियों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली नियुक्ति

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जो मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नकल विरोधी संकल्प को प्रभावी रूप देने का हिस्सा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।