हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में नामांकन के दौरान बवाल, हंगामा

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान मंगलवार को माहौल गरमा गया। कॉलेज गेट के बाहर दो गुटों के छात्रों में कहासुनी के बाद झड़प हो गई। इस दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई।
सूचना पर मौजूद पुलिस ने हालात को काबू में किया और हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को पकड़कर सख्ती से समझाया। बताया जा रहा है कि विवाद में बाहरी लोग भी शामिल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाया।
नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए कॉलेज परिसर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट पर है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर इस बार कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। चुनावी गर्माहट के बीच छात्रों के हुड़दंग से कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं।




