हल्द्वानी:(बड़ी ख़बर)-गौलापार में 10 वर्षीय मासूम की हत्या, कट्टे में मिला शव

हल्द्वानी। शहर के गौलापार क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक खेत के पास कट्टे में 10 वर्षीय बालक का अंगविहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खेतों में मजदूरी करने वाले एक परिवार के पुत्र के रूप में हुई है। बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने एक कट्टे से तेज दुर्गंध महसूस की। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी। अब तक बच्चे के कटे हुए अंग बरामद नहीं हुए हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गौलापार क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
पुलिस हत्यारे की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी जल्द खुलासे का दावा कर रहे हैं।
पुलिस अन्य सभी पहलुओं, जैसे आपसी रंजिश या किसी और गहरी साजिश की भी जांच कर रही है।














